भाटापारा (बलौदाबाजार)। धुर्राबांधा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को स्तब्ध कर दिया। 21 वर्षीय संजू निषाद ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी संगीता निषाद की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से ले जाकर शिवनाथ नदी में फेंक दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि संगीता और संजू ने वर्ष 2024 में प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद संगीता के किसी अन्य युवक से संबंध बन गए थे। वह एक बार उस युवक के साथ भाग भी गई थी और गर्भवती हो गई थी। इसी बात से परेशान होकर संजू ने हत्या की साजिश रची।

18 अगस्त की रात आरोपी ने पत्नी को घर के बाहर बुलाया और चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में भरकर अमलडीहा स्थित शिवनाथ नदी पुल के पास फेंक दिया।
मामला तब खुला जब भाटापारा ग्रामीण थाने में संगीता की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इस बीच बिलासपुर क्षेत्र के पचपेड़ी थाना अंतर्गत शिवनाथ नदी में महिला का शव मिला। शव की पहचान संगीता निषाद के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में पति और उसके परिवार पर संदेह जताया।
एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने जांच तेज की और संजू निषाद को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए हैं।
आरोपी संजू को 27 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, वहीं पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।