भिलाई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में भिलाई के एक भाजपा नेता और दो बार पार्षद टिकट पा चुके युवक की बिना वजह जमकर पिटाई कर दी गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक ट्रक रोककर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात की है, जब भाजपा नेता बिहार से मवेशी लेकर गोकुल नगर स्थित एक डेयरी के लिए आ रहा था। धरसींवा के पास कुछ युवकों ने ट्रक रोककर पहचान पूछी। जब उसने खुद को पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता बताया, तब भी युवक भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी।
जब ट्रक सवार व्यक्ति ने कहा कि वह मवेशियों को डेयरी ले जा रहा है, फिर भी युवकों ने मारपीट की। ट्रक में मौजूद अन्य व्यक्तियों के साथ भी मारपीट की गई। दस्तावेज की मांग पर वह गांव से लाने की वजह से तुरंत नहीं दिखा सका, जिससे मामला और बिगड़ गया।
मारपीट करने वाले युवकों को संदेह था कि मवेशियों को गौकशी के लिए ले जाया जा रहा है, जबकि पीड़ित लगातार कह रहा था कि मवेशियों को डेयरी के लिए लाया जा रहा है।
घटना की जानकारी धरसींवा पुलिस को दी गई है। वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।