CG Rain Update: अगले पांच दिन जलमग्न रहेगा प्रदेश, जानें किन जिलों में होगी मूसलधार बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। रायपुर और आसपास के इलाकों में रातभर हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, कई नहरों और डेमों का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

तापमान में गिरावट, गर्मी से मिली राहत
रायपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान महज 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे प्रदेशवासियों को लंबे समय से परेशान कर रही उमस और गर्मी से राहत मिली है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई स्थानों पर एक-दो दौर की तेज बारिश की संभावना है।

बिजली गिरने का खतरा, सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई है। ऐसे में विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

सावधानी जरूरी
प्रशासन द्वारा जलभराव वाले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान सतर्कता बरतें। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग डेम, नहर और बिजली के खंभों के पास जाने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *