CG Ration Card Scam :: 1855 नाबालिग बने कार्ड के मुखिया, 86 हजार से ज्यादा डुप्लिकेट आधार का भी खुलासा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनाने में बड़ा घोटाला सामने आया है। नियमों के अनुसार 18 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति के नाम पर राशन कार्ड नहीं बन सकता, लेकिन प्रदेश में 1855 नाबालिगों को मुखिया बनाकर फर्जी राशन कार्ड जारी किए गए हैं। ये नाबालिग हर महीने सरकारी दुकानों से राशन भी ले रहे हैं।

यह खुलासा वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत ई-केवाईसी प्रक्रिया के दौरान हुआ। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक ये कार्ड प्रदेश के कई जिलों में जारी किए गए हैं, जिनमें रायपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर और बस्तर सहित कई जिले शामिल हैं।

क्या कहता है नियम
गाइडलाइन के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को अलग से राशन कार्ड जारी नहीं किया जा सकता। साथ ही 5 साल की उम्र पूरी करने के बाद बच्चों का ई-केवाईसी कराना जरूरी है।

पुनः परीक्षण के निर्देश
विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर इन फर्जी कार्डों की दोबारा जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिलों के खाद्य विभाग ने ऐसे कार्ड धारकों की उम्र और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।

डुप्लिकेट आधार का बड़ा खेल
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि राज्यभर में 86,200 राशन कार्ड डुप्लिकेट आधार से बनाए गए हैं। केवल रायपुर जिले में ही 17 हजार से ज्यादा डुप्लिकेट आधार से राशन कार्ड जारी हुए हैं। इन कार्डधारकों द्वारा भी हर महीने सरकारी दुकानों से खाद्यान्न लिया जा रहा है।

सरकार ने जिलों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द जांच पूरी कर कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *