रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने वित्त विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए हैं। मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक, विभिन्न जिलों और विभागीय कार्यालयों में पदस्थ वित्त विभाग के अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
जारी ट्रांसफर सूची में वरिष्ठ लेखाधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, लेखापाल सहित कई संवर्गों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। राज्य सरकार ने यह कदम प्रशासनिक सुचारूता और कार्यकुशलता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया है।