CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, तेज आंधी-तूफान की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। शुक्रवार की शाम राजधानी रायपुर समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी और उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली। रातभर हुई झमाझम बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने शनिवार को रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा सहित कई जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। साथ ही प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली गिरने और आंधी-तूफान की भी संभावना जताई गई है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि खराब मौसम के दौरान लोग सतर्क रहें। तेज हवाओं और बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाओं की आशंका बनी हुई है, इसलिए नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक रूप से खुले स्थानों पर न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *