रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कड़ाके की ठंड और तेज सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदेश के तापमान में गिरावट के कारण आमजन की सुबह और रातें बेहद कड़ाके की ठंड में गुजर रही हैं। लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। ये जिले हैं—गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, बालोद और कोरबा।
राज्य के चार संभाग—सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर—के जिलों में ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया है। मैनपाट में रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, पेंड्रा में 10 डिग्री और जगदलपुर में 9.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, दुर्ग में अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री रहा।
मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले 48 घंटे तक उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं का प्रभाव ज्यादा रहेगा। प्रशासन ने भी लोगों की सुरक्षा और राहत के लिए कदम उठाए हैं। ठंड के प्रभाव को कम करने और जनहित में मदद करने के लिए कई स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं।
मौसम विभाग ने लोगों से गर्म कपड़े पहनने, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने और रात में बाहर कम निकलने की सलाह दी है।