देहरादून। उत्तराखंड में मौसम की मार के चलते रविवार को एहतियातन रोकी गई चारधाम यात्रा को अब फिर से शुरू कर दिया गया है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने सोमवार को जानकारी दी कि 24 घंटे के प्रतिबंध को हटा लिया गया है और तीर्थयात्रा पुनः प्रारंभ हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर आने वाले सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मौसम की स्थिति को देखते हुए वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करें। साथ ही संबंधित जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राहत एवं बचाव दल सक्रिय कर दिए गए हैं।
यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया था क्योंकि राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी। गढ़वाल आयुक्त ने रविवार को अपील की थी कि श्रद्धालु जहां हैं वहीं रहें और स्थिति सामान्य होने तक यात्रा स्थलों – केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की ओर न बढ़ें।
अब जबकि प्रतिबंध हटा लिया गया है, फिर भी प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा शुरू करने, और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव ने भी लोगों को चेताया है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, क्योंकि कई मार्गों पर भूस्खलन के कारण रुकावटें बनी हुई हैं।