विदिशा (मध्यप्रदेश)। रिश्तों में विश्वास की डोर जब टूटती है, तो उसका अंजाम कितना भयावह हो सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण विदिशा जिले के करारिया थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में देखने को मिला। यहां एक महिला ने अपने ही पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर डाली।
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक और महिला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि महिला के पति को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था। कई बार विरोध जताने के बावजूद भी महिला अपने प्रेमी से मिलती रही, जिससे नाराज़ पति ने अंततः पत्नी के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली।
घटना का खुलासा उस समय हुआ जब प्रेमी का शव महिला के ही घर से बरामद किया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला और उसके पति संतोष को हिरासत में ले लिया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या पूरी तरह पूर्व नियोजित थी। दोनों ने मिलकर पहले प्रेमी को घर बुलाया, फिर किसी बहाने से उसका सफाया कर दिया। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस का मानना है कि यह मानसिक तनाव और पारिवारिक टकराव का परिणाम हो सकता है।
फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना समाज में बढ़ते रिश्तों के भ्रम और टूटते भरोसे की एक डरावनी तस्वीर पेश करती है।