भिलाई में बाढ़ पीड़ितों को राहत, विधायक ने वितरित किए सहायता राशि के चेक

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने  रेशने आवास कोसा नगर जलभराव प्रभावित 62 परिवारों को 6500-6500 रूपये का चेक बांटा। इस दौरान चेक के साथ सभी को पौधा और तिरंगा भी दिया गया।विधायक रिकेश सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान ने देश भर में अपने आस पड़ोस को भी स्वच्छ और सुंदर बनाने की अलख जगाई, उसी तरह पर्यावरण को शुद्ध और संतुलित बनाने|

एक पेड़ मां के नाम और  हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इन सभी में समाज के हर व्यक्ति को बढ़ चढ़ कर स्वस्फूर्त भागीदारी निभानी है ताकि हमारे बच्चे और युवा भी इस ओर कदम बढ़ाते चलें। गौरतलब है कि जुलाई महीने में भारी वर्षा के दौरान कोसा नगर रेशने आवास में जलभराव की स्थिति में अनेक लोगों के घर पानी जा घुसा था। इससे उनके घरेलू सामान को क्षति पहुंची, साथ ही पानी निकासी होने तक वहां के रहवासियों का जीवन अस्त व्यस्त रहा।

 विधायक रिकेश सेन ने तत्काल सभी प्रभावितों को राहत राशि के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा की नतीजतन उन्होंने तत्काल सूचीबद्ध प्रभावित परिवारों को राहत राशि दिए जाने की घोषणा की थी। जिसका चेक  वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *