
रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कुछ पद तो खाली रहते ही हैं, जब आवश्यकता होगी, मुख्यमंत्री इस पर निर्णय लेंगे। उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार सुचारू रूप से काम कर रही है, ऐसे में किसी को व्यर्थ की छटपटाहट करने की आवश्यकता नहीं है।
गौरतलब है कि साय सरकार में फिलहाल दो मंत्री पद खाली हैं, जिन पर पिछले एक साल से नियुक्ति को लेकर चर्चा जारी है, मगर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
अधिकारियों के दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा नारायणपुर में अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने स्पष्ट किया कि यदि कोई अधिकारी जनप्रतिनिधियों या आम जनता के साथ अनुचित व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि सरकार आम जनता के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेगी।
पंचायतों में घुसपैठ पर कसेगा शिकंजा, श्रमवीर पंजी लाने की तैयारी
गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार पंचायत स्तर पर बाहरी घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए एक नई व्यवस्था पर विचार कर रही है। वर्तमान में पंचायतों में 16 प्रकार की पंजियां (रिकॉर्ड रजिस्टर) रखी जाती हैं, लेकिन अब “पलायन पंजी” या “श्रमवीर पंजी” शुरू करने की योजना है। इसके तहत गांव में पहले से निवास कर रहे लोगों की एक सूची तैयार की जाएगी और बाद में आकर बसने वालों की अलग सूची बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि गांवों में बाहरी लोगों की लगातार बढ़ती घुसपैठ को रोकने के लिए यह व्यवस्था जरूरी है, ताकि पंचायत स्तर पर निगरानी मजबूत हो सके।