
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर, अटल नगर और रायपुर शहर के लिए घोषित स्थानीय अवकाश की तिथि में संशोधन किया है। पहले यह अवकाश महाअष्टमी के दिन 30 दिसंबर 2025 को तय किया गया था, जिसे अब बदलकर नुवाखाई पर्व के अवसर पर 28 अगस्त 2025 को घोषित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, यह नया अवकाश नवा रायपुर, अटल नगर और रायपुर शहर के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थानों पर लागू होगा। हालांकि यह स्थानीय अवकाश बैंकों, कोषालय और उपकोषालयों पर लागू नहीं होगा।
सरकार के इस निर्णय से नुवाखाई पर्व को लेकर सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्त्व को प्राथमिकता दी गई है। नुवाखाई पर्व मुख्य रूप से फसल कटाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है और क्षेत्रीय स्तर पर इसका विशेष महत्व है।
