छत्तीसगढ़ कलार समाज रायपुर जिला रायपुर में “युवक-युवती परिचय सम्मलेन एवं पारिवारिक मिलन समारोह”2025- 26

रायपुर : नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आपको आमंत्रित करते हुए,अत्यंत हर्ष हो रहा है,की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़  कलार समाज रायपुर जिला रायपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का 35 वाँ “युवक-युवती परिचय सम्मलेन एवं मिलन समारोह” दिनांक 25.12.2025 को सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक रायपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम में “युवक- युवतियों के संगृहीत जीवन-वृत्त” पुस्तिका का विमोचन भी किया जावेगा।उक्त कार्यक्रम में आप सपरिवार सादर आमंत्रित है।

युवक-युवती परिचय पुस्तिका में युवक- युवतियों का जीवन-वृत्त (बायोडेटा) 20 दिसम्बर 2025 तक आमंत्रित है।निर्धारित आवेदन के साथ पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ बायोडाटा -सामान्य-300 रुपया क्वाटर पेज-500 रुपया हाप पेज -800रुपया फूल पेज -1500 रुपया विज्ञापन  युवक – युवती परिचय पत्रिका संबंध में अपना नाम प्रकाशन हेतु संपर्क करें-पत्रिका संपादक-अमरकांत सिन्हारायपुर के पत्रिका (युवक-युवती परिचय सम्मेलन 25-12-2025) में बायोडाटा प्रकाशन के लिए सम्पर्क करें:-

  • अमरकांत सिन्हा- 9039044994
  • डॉ. कौशल सिन्हा-9826725383
  • प्रेमप्रकाश गजेंद्र-6264145523
  • अशोक सिन्हा – 9827484691

इसके अतिरिक्त रायपुर जिला के  जिला एवं मंडल के पदाधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।

बॉयोडाटा साइज और निर्धारित शुल्क –

  • फुल पेज – 1500₹
  • हाफ पेज – 800₹
  • क्वार्टर पेज – 500₹
  • सामान्य – 300₹

बॉयोडाटा संग्रहण की अंतिम तिथि 20/12/2025

पारिवारिक या व्यावसायिक विज्ञापन-

  • फुल पेज – 2000₹
  • हाफ पेज – 1200₹

बॉयोडाटा और विज्ञापन देने वाले स्वजातीय बंधुओं को एक-एक पत्रिका निःशुल्क प्रदान किया जाएगा

टिप:– छत्तीसगढ़ कलार समाज रायपुर के सभी स्वजतीय बन्धुवों से निवेदन आग्रह की कार्यक्रम में अवश्य पधारे और अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। कार्यक्रम हम सबका कार्यक्रम है,तो आप सभी स्वजतीय बन्धुवों का सहयोग अपेक्षा के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *