चिकनवाला’ निकला आतंकी फंडर, 48 लाख पाकिस्तान से भेजे गए आतंकियों तक

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आतंकी फंडिंग नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर निवासी आरोपी राजू खान की लगभग 6.34 लाख रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त कर ली है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की गई है।

ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के खालिद नामक शख्स के इशारे पर भारत में बैंक खातों के जरिए प्रतिबंधित संगठनों—स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) और इंडियन मुजाहिद्दीन—तक धन पहुंचाया जा रहा था।

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी राजू खान इस नेटवर्क की मुख्य कड़ी था। उसके बैंक खाते में 48.82 लाख रुपये नकद जमा किए गए, जिनमें से 42.47 लाख रुपये सिमी और इंडियन मुजाहिद्दीन के कार्यकर्ताओं तक भेजे गए, जबकि 6.34 लाख रुपये (करीब 13 प्रतिशत) उसने कमीशन के रूप में अपने पास रख लिए।

अब तक ईडी ने इस केस में कुल 9.15 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति अटैच कर ली है। यह कार्रवाई रायपुर के खमतराई थाने में दर्ज एफआईआर और उससे जुड़ी जांच के आधार पर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *