भिलाई। वार्ड क्रमांक 23 घासीदास नगर स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में वर्षों से मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है सुविधाओं के अभाव में बच्चे यहां पढ़ाई करने को मजबूर हैं लगातार इसकी शिकायत करने के बावजूद स्थिति में किसी तरह का कोई सुधार नहीं किया जा सका है। जिसे लेकर वार्ड 23 के छाया पार्षद निखिल सोनी ने वार्ड की महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट में जाकर स्कूल की समस्याओं से जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया।

साथ ही निखिल सोनी ने मांग की की शासकीय नवीन प्राथमिक शाला को 12वीं तक आगे बढ़ाया जाए वर्तमान में ऐसा नहीं होने की वजह से घासीदास नगर के रहवासियों के बच्चे दूर-दराज के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
निखिल सोनी ने ज्ञापन के माध्यम से आठ समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया है साथ ही कहा है कि स्कूल वर्तमान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बन चुका है जो यहां आकर नशा करते हैं वहीं कुछ लोगों द्वारा स्कूल परिसर में घरों से निकले सुखे और गीले कचरे को फेंका जाता है।
जिससे यहां चारों ओर गंदगी फैली हुई है।उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की जरूरत है क्योंकि असामाजिक तत्वों द्वारा मासूम बच्चियों को छेड़ा परेशान किया जाता है। ज्ञापन को लेकर निखिल सोनी ने कुछ इस तरह से जानकारी दी।