लोकतंत्र प्रहरी/छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले को लेकर जगह जगह हिंदू संगठनों का विरोध चल रहा है।आए दिन इस मामले को लेकर मारपीट जैसी स्थिति निर्मित हो रही है।हाल ही में दुर्ग में भी एक ऐसी घटना हुई है।इस बात से नाराज़ ईसाई समाज ने भीम आर्मी के साथ मिलकर बजरंग दल के खिलाफ रैली निकाली।

और बजरंग दल के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए संवैधानिक अधिकार की रक्षा करने की मांग की जिसमें बड़ी संख्या में शामिल भीम आर्मी के सदस्यों ने भी अपनी आवाज बुलंद की।
आपको बता दें,ईसाइयों की धर्म सभा में बजरंग दल लगातार पहुंचकर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुवे प्रदर्शन कर रहा है जिसकी कड़ी में पिछले दिनों पद्मनाभपुर में प्रदर्शन के दौरान ईसाई समाज के लोगों के साथ झूमाझटकी और मारपीट की घटना भी सामने आई जिसको लेकर ईसाई समाज में भारी आक्रोश है।