भिलाई। स्वच्छता ही सेवा समिति द्वारा स्वच्छता को लेकर पिछले 390 सप्ताह से जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान चलाया जाने के साथ पौधारोपण भी किया जा रहा है साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है।
स्वच्छता अभियान समिति ने 390 वें सप्ताह नारी जागरण केंद्र रुआबांधा रिसाली के मेदान में स्वच्छता अभियान चलाया सदस्यों ने यहां खरपतवार, जंगली घास फूस,व कचरो की सफाई करते हुए आगामी दिनों में माता रानी दुर्गापूजा की स्थापना की तैयारी निमित्त भी मैदान को स्वच्छ किया।
गौरतलब है कि स्वच्छता अभियान टीम के संयोजक हर्ष देव साहू को रिसाली नगर पालिका निगम और दुर्ग जिला कलेक्टर के आदेशानुसार वैट लैंड के नामांकित किया गया जिसके लिए रिसाली नगर पालिका निगम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वच्छता अभियान टीम के सभी सदस्यों ने इस जिम्मेदारी पूर्ण कार्य के लिए आभार जताया।
गौरतलब है कि समिति के सदस्य विभिन्न संगठनों के बुलावे पर स्वच्छता अभियान चलाने चिन्हित स्थलों में पहुंच जाते हैं इनमें महिला सदस्य भी शामिल है। इनके द्वारा अपने पास मौजूद संसाधनों की मदद से अभियान चलाया जाता है प्रत्येक रविवार को समिति सदस्य निर्धारित स्थान में एकत्र होकर चिन्हित स्थलों में पहुंचते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से
वार्ड पार्षद शीला नरखेड़े अखिल भारतीय उत्कृष्ट समूह की अध्यक्ष शानू मोहनन स्वछता अभियान टीम के अध्यक्ष प्रेमचंद साहू संयोजक हर्षदेव साहू उपाध्यक्ष देवेश साहू सचिव शैलेंद्र साहू कोषाध्यक्ष राजू ऊके गुलाब साहू, ज्ञानिक साहू, भूपेंद्र साहू, बृजेश साहू,परस साहू आदि उपस्थित थे।