जम्मू में बादल फटने से तबाही: डोडा–किश्तवाड़ में 4 की मौत, नेशनल हाईवे बहकर बंद

जम्मू। जम्मू संभाग में लगातार हो रही भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। डोडा और किश्तवाड़ जिलों में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि उधमपुर जिले में 8 लोग अचानक आई बाढ़ में फंस गए हैं। इस आपदा से राष्ट्रीय राजमार्ग-244 (NH 244) का बड़ा हिस्सा बह गया है, जिससे कई इलाकों का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है।

डोडा में 4 की मौत, मलबे में समाया इलाका

डोडा जिले में बादल फटने से भारी मलबा और तेज बहाव आया। इसकी चपेट में आकर चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

किश्तवाड़ में लगातार बारिश, चिनाब किनारे खाली कराए इलाके

किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। चिनाब नदी के किनारे बसे गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। बारिश से एनएच 244 पूरी तरह बह गया है और एक निजी अस्पताल को भी नुकसान पहुंचा है। भलेसा के चरवा क्षेत्र में भी बाढ़ की सूचना है, हालांकि वहां किसी जनहानि की खबर नहीं है।

उधमपुर में 8 लोग फंसे

उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ललोन गला इलाके में बादल फटने से अचानक बग्गन नाले में बाढ़ आ गई। इस दौरान मवेशी चराने गए 8 लोग बीच में ही फंस गए। एसएचओ बसंतगढ़ राबिन चलोत्रा ने बताया कि सभी लोग नाले के बीच एक सुरक्षित ऊंचाई पर हैं। उन्हें निकालने के लिए लोदरा पुलिस चौकी से बचाव दल भेजा गया है।

केंद्र ने जताई चिंता

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उनका कार्यालय लगातार हालात पर नजर रखे हुए है और स्थानीय प्रशासन से संपर्क बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *