दुर्ग। लोकतंत्र प्रहरी मीडिया ग्रुप एवं एस.आर. हॉस्पिटल एंड कॉलेज दुर्ग द्वारा नववर्ष के अवसर पर वार्षिक कैलेंडर का विमोचन के बाद अखबार की प्रतियां शासकीय दफ्तरों के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया।
इसी कड़ी में लोकतंत्र प्रहरी के प्रधान संपादक संजय तिवारी ने अपनी टीम के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपने हाथों से कलेक्टर अभिजीत सिंह को कैलेंडर सौंपा.इस दौरान कलेक्टर ने कैलेण्डर के ले-आउट की प्रशंसा की, दरअसल इस कैलेण्डर में शासकीय अवकाशों के साथ-साथ हिन्दू नववर्ष, पर्व-त्योहारों एवं धार्मिक तिथियों की विस्तृत जानकारी दी गई है, जिससे आमजन को वर्ष भर उपयोगी मार्गदर्शन मिलेगा।

कैलेंडर की विशेषता यह है कि इसमें प्रतिमाह सभी राशियों का फलादेश भी शामिल किया गया है, जिससे ज्योतिषीय दृष्टि से भी यह लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है। यही कारण है कि छोटे-बड़े सभी प्रतिष्ठानों में इस कैलेंडर की मांग लगातार बढ़ रही है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर कमल किशोर शर्मा एवं लोकतंत्र प्रहरी मीडिया ग्रुप एवं एस. आर. हॉस्पिटल एवं कॉलेज के चेयरमैन संजय तिवारी व ओम नमः शिवाय व अन्य पुलिस अधिकारी गण उपस्थित थे|