कोलकाता | साउथ कोलकाता स्थित एक नामी लॉ कॉलेज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लॉ की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ कॉलेज कैंपस में ही गैंगरेप की वारदात हुई है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कॉलेज का एक पूर्व छात्र, एक स्टाफ सदस्य और वर्तमान में पढ़ने वाला एक छात्र शामिल हैं।
घटना 25 जून की बताई जा रही है। पीड़िता ने कासबा थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच के दौरान पीड़िता का प्रारंभिक चिकित्सकीय परीक्षण करवाया गया, गवाहों के बयान लिए गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। फॉरेंसिक जांच के लिए कॉलेज परिसर को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया है।
तीन में से दो आरोपियों को तालबागान क्रॉसिंग के पास सिद्धार्थ शंकर सिशु रॉय उद्यान के सामने से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे आरोपी को उसके घर से पकड़ा गया। आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं ताकि डिजिटल साक्ष्य खंगाले जा सकें।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया था, जिसमें मुख्य आरोपी संजय रॉय को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। लगातार दो वर्ष में शिक्षण संस्थानों में हुई इस तरह की घटनाओं ने कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।