कंप्यूटर ऑपरेटर की चालाकी या सिस्टम की चूक? किसान के खाते से बड़ी रकम गायब

बलरामपुर |  जिले के रनहत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुर्गीखुर्द निवासी राजाराम सूरदर्शी ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (शाखा – चलाने) में संचालित अपने खाते से 1,47,000 की अवैध निकासी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

एवम कलेक्टर को भी आवेदन शोपा गया।

राजाराम सूरदर्शी, जो कि अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं और पढ़े-लिखे नहीं हैं, ने आवेदन में बताया कि उनका बैंक खाता नंबर 10400093775 है, जिसमें वे विभिन्न सरकारी योजनाओं की राशि जमा करते हैं। उन्होंने शिकायत में उल्लेख किया है कि उन्हें जानकारी मिली कि उक्त खाते से दिनांक 15 मई 2025 को कुल ₹1,47,000 की अवैध निकासी की गई है।

उन्होंने इस धोखाधड़ी के लिए आरोपि अजीत कुमार गुप्ता एवं उनके पुत्र ब्रिज गुप्ता (निवासी ग्राम, लुर्गीखुर्द, तहसील चलगली व थाना चलगली, व पुलिस चौकी रनहत) पर शक जताया है, जो स्थानीय स्तर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं।

पीड़ित ने बताया कि इस निकासी की जानकारी तब हुई जब खाते में केवल ₹42,000 शेष रह गए। इस संदर्भ में उन्होंने पहले 23 मई 2025 को सुशासन बिहार कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच अभी प्रक्रियाधीन है।

पीड़ित राजाराम सूरदर्शी,पिता भूखराम सूरदर्शी ने अपने आवेदन में यह भी कहा कि वे अशिक्षित हैं, लिहाज़ा उनके दस्तावेज़ और हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच दल गठित कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *