दुर्ग/भिलाई | निज प्रतिनिधि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ और मनरेगा को बचाने के संकल्प के साथ जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ का आगाज किया।
रविवार, 11 जनवरी को दुर्ग के हिंदी भवन स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय जिला स्तरीय शांतिपूर्ण धरना एवं उपवास का आयोजन किया गया।

भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को कमजोर करने के प्रयासों के विरोध में यह उपवास रखा जा रहा है। प्रदर्शन के माध्यम से सरकार तक आम जनता और मजदूरों की आवाज पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

इस धरने में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व सांसद, विधायक, महापौर, पूर्व विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष सहित जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। साथ ही युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।इसके अलावा अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने समस्त गणमान्य नागरिकों से भी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस “संग्राम” को सफल बनाने की अपील की है।