दुर्ग के नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय में संविधान दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया

दुर्ग, (लोकतंत्र प्रहरी) : नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय, दुर्ग में बुधवार को संविधान दिवस अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं औपचारिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगणों, छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों ने भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ऋचा ठाकुर ने उपस्थित सभी लोगों को भारतीय संविधान की शपथ दिलाई। अपने उदबोधन में उन्होंने संविधान सभा में दुर्ग जिले के गौरव घनश्याम सिंह गुप्त के महत्त्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर माधों राम सिन्हा एवं मोहम्मद आसिफ हुसैन की उपस्थिति में अतिथि प्राध्यापक हिंदी डॉ. निधि वर्मा ने संविधान की उद्देशिका का औपचारिक वाचन किया। उन्होंने समानता, स्वतंत्रता, न्याय एवं बंधुत्व जैसे मूल संवैधानिक मूल्यों की महत्ता पर जोर दिया और सभी को संविधान के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यार्थियों ने संविधान दिवस के महत्त्व पर अपने विचार, कविताएँ और रचनात्मक अभिव्यक्तियाँ प्रस्तुत कीं। रामचंद्र घोष, वंदना देशमुख, राजेन्द्र गुप्ता और दीपिका साहू की प्रस्तुतियाँ विशेष रूप से प्रभावशाली रहीं, जिन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान में निहित आदर्शों को उजागर किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक वत्सल तिवारी, भारती साहू, सरला साहू सहित कार्यालय प्रमुख यशवत साहू, धनराज भोयर, गौरव मनहरे एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने इस शिक्षाप्रद आयोजन को प्रभावी एवं सारगर्भित बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *