लोकतंत्र प्रहरी /छत्तीसगढ़. दुर्ग के बाफना टोल प्लाजा के पास मंगलवार की रात एक कंटेनर ने 8 गायों को कुचल दिया जिससे सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि,कंटेनर राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही थी उसी दौरान ये हादसा हुआ.
घटना के वक्त मौजूद आसपास के ग्रामीणों के अनुसार कंटेनर तेज गति से आ रहा था। चालक की लापरवाही से सड़क किनारे चल रही गायें उसकी चपेट में आ गईं। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और सामाजिक संगठनों को इसकी सूचना दी.
जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी समेत कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए कंटेनर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उनका कहना था कि लापरवाहीपुर्वक वाहन चलाने पर प्रशासन को कंटेनर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की मौजूदगी में मृत गायों को विधिवत दफनाया ।
कोतवाली थाना पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लापरवाही से वाहन चलाने की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ कर रही है ।