सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ की पहली सार्वजनिक उपस्थिति बनी चर्चा

नई दिल्ली। चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति रही, जो अपने इस्तीफे के 52 दिन बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए।

शुक्रवार सुबह 67 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन ने ईश्वर के नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली। उन्होंने हाल ही में संपन्न उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से पराजित किया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रहे। 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा देने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। उन्होंने नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के पास बैठकर मुस्कुराते और तालियां बजाते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया। उनकी मौजूदगी ने पिछले लगभग दो महीनों से चल रही अटकलों और राजनीतिक सवालों पर विराम लगा दिया।

जगदीप धनखड़ की 52 दिनों की चुप्पी और सार्वजनिक जीवन से दूरी को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल लगातार सवाल उठाते रहे थे। कांग्रेस नेता सचिन पायलट, शिवसेना सांसद संजय राउत और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन ने सरकार से यह पूछा था कि पूर्व उपराष्ट्रपति कहां हैं।

इस्तीफे के बाद धनखड़ ने अपने उत्तराधिकारी सीपी राधाकृष्णन को पत्र लिखकर बधाई दी थी, जो उनका पहला सार्वजनिक बयान था। पत्र में उन्होंने लिखा कि राधाकृष्णन के विशाल अनुभव से उपराष्ट्रपति पद की गरिमा और बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *