अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने ‘दृश्यम’ फिल्म के दृश्य की याद ताजा कर दी। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दो रिश्तेदारों की मदद से अपने पति की हत्या कर दी और शव को घर के रसोईघर के फर्श के नीचे दफना दिया।
करीब एक साल से लापता चल रहे समीर अंसारी का राज आखिरकार तब खुला, जब पुलिस ने मंगलवार रात सरखेज इलाके में स्थित उसके बंद घर की खुदाई कराई। फर्श के नीचे से हड्डियां और अवशेष बरामद हुए, जिन्हें फॉरेंसिक जांच और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अजीत राजियन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि समीर की पत्नी रूबी अंसारी ने अपने प्रेमी इमरान वाघेला और दो रिश्तेदारों रहीम व मोहसिन के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर रसोई में फर्श बिछा दी गई, ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रूबी के विवाहेतर संबंध के चलते हुई। जब समीर को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी मिली तो वह अक्सर उसे डांटता-फटकारता था। इसी से तंग आकर रूबी ने प्रेमी संग मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
तीन महीने पहले इलाके में तैनात एक पुलिस निरीक्षक को सूचना मिली थी कि समीर अंसारी को लंबे समय से किसी ने नहीं देखा है और उसके गुमशुदा होने की कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं है। इस सूचना पर जब अपराध शाखा ने गहराई से जांच की तो इमरान वाघेला गिरफ्तार हुआ, जिसने पूरी घटना की कबूलियत की।
वर्तमान में मुख्य आरोपिया रूबी और उसके दो सहयोगी रहीम और मोहसिन फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।