भिलाई | भिलाई नगर में विकास कार्यों के लिए बड़ी सौगात मिली है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के प्रयासों से भिलाई विधानसभा क्षेत्र के दो वार्डों में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। नगरीय निकाय विभाग ने इसके लिए ₹1.40 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की है।

वार्ड 51 में विकास कार्य:
– मार्ग चौड़ीकरण और डामरीकरण: पं. दीनदयाल पुरम आवासीय योजना में ₹99.26 लाख की लागत से मार्ग चौड़ीकरण और डामरीकरण कार्य किया जाएगा।
वार्ड 40 में विकास कार्य:
– डामरीकृत मार्गों का नवीनीकरण: मंगल बाजार, सतनामी पारा, बप्पा ऑटो चक्की, राधाकृष्ण मंदिर और वर्मा टेंट हाउस में ₹41.76 लाख की लागत से डामरीकृत मार्गों का नवीनीकरण कार्य किया जाएगा।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति सुशासन की सरकार की विकास प्राथमिकता का प्रमाण है और इससे भिलाई विधानसभा क्षेत्र में नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा