जादुई कलश का झांसा देकर ग्रामीणों से ठगे करोड़ों

जशपुर। जशपुर पुलिस ने जादुई कलश के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चार  आरोपियों को गिरफ्तार किया है मामले का मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है। आरोपियों ने जादुई कलश के नाम पर लोगों को झांसा दिया था और फर्जी आरपी ग्रुप नाम की कंपनी बनाई थी इसकी सदस्यता एवं प्रोसेसिंग फीस के लिए पहले हजारों रुपए वसूले थे और जादुई  कलश को विदेश में बेचकर कंपनी के सदस्यों को अच्छा मुनाफा दिलाने का लालच दिया था।

 आरोपियों ने सरगुजा कोरबा रायगढ़ बिलासपुर जशपुर में ग्रामीणों से ठगी की थी। अपने साथ हुई ठगी की घटना को लेकर शिकायत सबसे पहले ग्राम चिडौरा थाना कांसाबेल क्षेत्र अंतर्गत निवासरत 35 वर्षीय पीड़िता अमृता बाई ने दर्ज कराई थी।

आरोपियों ने पीड़िता को यह बोलकर झांसे में लिया था कि कोरबा में उन्हें एक जादुई कलश मिला है जिसे भारत सरकार के द्वारा विदेश में बेचा जाएगा और उसके मुनाफे की राशि को आरपी ग्रुप में पैसा जमा करने वाले सदस्यों को अनुदान के रूप में दिया जाएगा हर सदस्य को 1 से 5 करोड रुपए तक मिलेंगे। आरोपियों के नाम राजेंद्र कुमार दिव्य सुरेंद्र कुमार दिव्य प्रकाशचंद्र धृतलहरे उपेंद्र कुमार सारथी है।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव में दर्ज एक ठगी के मामले का खुलासा किया गया है जिसमें आरोपियों के द्वारा हजारों ग्रामीणों से जादुई कलश के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गई थी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है दो आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है ठगी की रकम और भी बढ़ने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *