ब्रासीलिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत: सांबा से शिवतांडव तक, सांस्कृतिक संगम ने मोहा मन

ब्रासीलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे, जहां उनका स्वागत भव्य और भावनात्मक अंदाज में किया गया। हवाई अड्डे पर ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेरो फिल्हो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जबकि एफ्रो-ब्राजीलियन बटाला मुंडो बैंड ने पारंपरिक सांबा-रेगे संगीत की धुनों से माहौल को जीवंत कर दिया।

इसके बाद होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय द्वारा शिव तांडव स्तोत्र और शास्त्रीय नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति ने प्रधानमंत्री का मन मोह लिया। पीएम मोदी ने इसे “यादगार स्वागत” करार देते हुए भारतीय प्रवासियों की अपनी जड़ों से गहराई से जुड़े रहने की भावना की प्रशंसा की।

ब्रिक्स के बाद बहुपक्षीय वार्ता की तैयारी

प्रधानमंत्री मोदी रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की “बहुत ही उत्पादक” यात्रा के बाद ब्रासीलिया पहुंचे। ब्राजील यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, तकनीक, कृषि और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को गहराने पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे “भारत-ब्राजील साझेदारी को नए आयाम देने वाला कदम” बताया।

5 देशों की यात्रा पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 2 से 10 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर हैं। अब तक वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं। ब्राजील के बाद उनका अगला पड़ाव नामीबिया होगा।

पर्यावरण और स्वास्थ्य पर भारत का स्पष्ट रुख

ब्रिक्स मंच पर प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए ब्राजील की अध्यक्षता की सराहना की। उन्होंने कहा, “भारत के लिए जलवायु न्याय एक नैतिक दायित्व है। यह केवल ऊर्जा की नहीं, बल्कि जीवन और प्रकृति के बीच संतुलन की बात है।”

ब्रिक्स सत्र के दौरान पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन, सीओपी-30 और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भारत की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि इन विषयों पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग मानवता के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *