ग्राहक और व्यापारी यूरिनल के लिए परेशान, महिलाओं को झेलनी पड़ रही खासी दिक्कतें

भिलाई। शहर के सबसे पुराने मार्केट नंदिनी रोड पावर हाउस के व्यापारी पिछले कई वर्षों से सुलभ शौचालय की मांग को लेकर परेशान है इस बड़े बाजार में एक भी सुलभ नहीं होने से व्यापारियों के साथ-साथ यहां खरीदी करने आए ग्राहकों को भी खासा परेशान होना पड़ता है विशेष कर महिलाएं को, सुलभ शौचालय की मांग व्यापारियों द्वारा वर्षों से जिम्मेदार विभागों से की जाती रही है|

 लेकिन इस समस्या का अब तक समाधान नहीं हो सका है नगर निगम द्वारा अनेक स्थानों में सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है जिसमें पिंक टॉयलेट भी शामिल हैं लेकिन निर्माण होने के बावजूद महिलाओं के लिए बने पिंक टॉयलेट को अब तक शुरू नहीं किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री मनोहर कृष्णानी ने बताया कि नंदिनी रोड में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्राहक विभिन्न उत्पादों की खरीदी करने पहुंचते हैं |

इनमें महिलाएं भी शामिल रहती हैं लेकिन सुलभ शौचालय के अभाव में महिलाओ और पुरुषों के साथ-साथ व्यापारियों को भी अच्छा खासा परेशान होना पड़ता है इसकी मांग वर्षो से की जा रही है लेकिन अब तक यहां सुलभ शौचालय का निर्माण नहीं किया जा सका है जबकि यह वर्षों पुराना मार्केट है। वही सर्कुलर मार्केट में भी एक सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जो महीनो बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *