भिलाई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन नेहरू भवन सुपेला रोड में दही हांडी फोड़ने कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से उत्साह पूर्वक इसका आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला दही हांडी फोड़ने के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन उपस्थित हुए।
वहीं शहर के समाज सेवी और भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। दही हांडी फोड़ने नेहरू भवन रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवक शामिल हुए। सभी ने अपने दमखम का परिचय दही हांडी फोड़ने को लेकर दिया।
आयुष्कोण द्वारा कार्यक्रम को लेकर व्यापक रूप से तैयारी की गई थी। विधायक रिकेश सेन ने सभी शहर वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए आयोजन को लेकर समिति सदस्यों की सराहना की।