आसमान में खतरा! हवा में ही विमान की विंडशील्ड टूटी, सभी 76 यात्री सुरक्षित

चेन्नई : मदुरई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ समय बाद एक निजी एयरलाइन के विमान में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उड़ान के दौरान अचानक कॉकपिट की विंडशील्ड में दरार आ जाने से पायलट को आपात स्थिति का सामना करना पड़ा। विमान में उस वक्त कुल 76 यात्री सवार थे।

बताया जा रहा है कि यह घटना लैंडिंग से ठीक पहले हुई, जब पायलट ने विंडशील्ड में क्रैक देखा। उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी। सतर्कता बरतते हुए ATC ने आपात व्यवस्था लागू की और पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर उतार लिया।

सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर विमान का निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त विंडशील्ड को बदल दिया गया। हालांकि, दरार की असली वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है। घटना के बाद विमान की वापसी उड़ान रद्द कर दी गई है और विमानन प्राधिकरण ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *