
झांसी/ग्वालियर। सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर हजारों फॉलोअर्स का दिल जीतने वाली पूजा जाटव की असली जिंदगी किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं निकली। प्यार, धोखा, अवैध संबंध और खून से सनी इस कहानी ने पुलिस से लेकर जनता तक को हैरान कर दिया है।
ग्वालियर में पली-बढ़ी पूजा की जिंदगी की शुरुआत एक सामान्य लड़की की तरह हुई, लेकिन समय के साथ उसके इरादे खतरनाक होते चले गए। 2014 में रेलवे कर्मचारी रमेश से शादी के बाद उनके रिश्ते जल्द ही बिगड़ गए और पूजा ने पति की हत्या की कोशिश की, जिसके लिए उसने भाड़े के गुंडे तक बुलाए। पति की शिकायत पर मामला कोर्ट पहुंचा और पेशी के दौरान उसकी मुलाकात झांसी के आपराधिक प्रवृत्ति के लाखन उर्फ कल्याण से हुई। दोनों लिव-इन में रहने लगे लेकिन लाखन की मौत के बाद पूजा की कहानी ने नया मोड़ ले लिया।
सास को अपनाया, फिर कर दी हत्या की साजिश
लाखन की मौत के बाद पूजा ने उसके घर जाकर मां सुशीला से सहानुभूति बटोरी और घर में रहने लगी। इसी दौरान लाखन के बड़े भाई संतोष से उसके संबंध बन गए, जिससे पूजा को एक बेटी भी हुई। लेकिन जब लाखन की जमीन पर दावा किया गया और सुशीला ने विरोध किया, तो पूजा ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली।
पूजा ने अपनी बहन कमला उर्फ कामिनी और उसके प्रेमी को साजिश में शामिल किया। दोनों को लालच दिया गया कि सुशीला की हत्या के बदले उन्हें जमीन बेचने पर आधा पैसा मिलेगा। 24 जून को जब संतोष और पिता अजय ग्वालियर बुलाए गए, उसी दिन झांसी में सुशीला की हत्या कर दी गई।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
हत्या के बाद पूजा ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुए आरोप अपने ससुर अजय पर मढ़ दिए। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो पूजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके साथ उसकी बहन कमला और उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
हत्या के दिन बनाई थी रील
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जिस दिन पूजा ने सास की हत्या की साजिश रची, उसी दिन उसने सोशल मीडिया पर एक रील भी शेयर की, जिसमें वह हल्दी घोलते हुए मुस्कुरा रही थी। उस रील में उसके चेहरे पर ऐसा सुकून था, मानो कोई अपराध किया ही न हो।