भिलाई नगर | भिलाई के पदुम नगर इलाके में गुरुवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हितलेश कुमार मारकंडे (37 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भिलाई-चरोदा नगर निगम में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सुबह टहलने निकले लोगों ने श्रीराम सिटी, भिलाई-3 के पीछे शव देखा और तत्काल 112 डायल सेवा को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और प्रारंभिक जांच में शरीर पर चोट के निशान पाए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मानसिक रूप से था परेशान, पहले कर चुका आत्महत्या का प्रयास
नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) हरीश पाटिल ने बताया कि मृतक हितलेश पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पहले भी वह आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। कल शाम 6 बजे वह तीसरी बार घर से निकला और रातभर वापस नहीं लौटा। परिजन पूरी रात उसे ढूंढते रहे, लेकिन सुबह उसकी लाश पदुम नगर में मिली।
हत्या या आत्महत्या? जांच जारी
पुलिस दोनों ही कोण – हत्या और आत्महत्या – से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो पाएगा।