भिलाई ; भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्द्रा मौर्य अंडर ब्रिज के पास शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नाली में पड़ी एक बोरी के भीतर अज्ञात महिला का शव मिलने की जानकारी सामने आई। बोरी से महिला का हाथ बाहर निकला हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी को नाली से बाहर निकलवाया। जांच करने पर बोरी के अंदर एक अज्ञात महिला का शव पाया गया। शव की स्थिति और जिस तरह से उसे बोरी में बंद कर नाली में फेंका गया था, उसे देखकर प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सके।
फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल बना हुआ है।