प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह: दुर्ग में मां-बेटे की हत्या का 12 घंटे में खुलासा, दो चचेरे भाई गिरफ्तार

दुर्ग | दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में एक अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझा लिया। इस दोहरे हत्याकांड में महिला और उसके 8 वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या कर शवों को कुओं में फेंक दिया गया था। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 22 जून को खम्हरिया गांव में राधेलाल गायकवाड़ और भगवानदास महिलांग की बाड़ी में स्थित कुओं से एक महिला और बच्चे के शव बरामद हुए। दोनों शव प्लास्टिक की बोरियों में साड़ी से लिपटे हुए थे और पत्थरों से बांधकर कुएं में फेंके गए थे। प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर साक्ष्य छिपाने का प्रतीत हुआ, जिस पर अमलेश्वर थाने में अपराध क्रमांक 70/2025 अंतर्गत धारा 103(1), 238(ए) बीएनएस दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला को ग्राम खम्हरिया में अक्सर छत्रपाल सिंगौर के साथ देखा गया था। संदेही छत्रपाल को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए।

छत्रपाल ने बताया कि रायपुर निवासी सुनीता चतुर्वेदी उर्फ पल्लवी से उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। दो वर्षों से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। सुनीता अपने मृत पति की संतान के साथ रायपुर में रहती थी और छत्रपाल से शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी।

छत्रपाल ने डेढ़ माह पहले किसी और महिला से विवाह कर लिया था, जिससे सुनीता नाराज थी और बार-बार उसके घर जाकर रहने की बात कर रही थी। परेशान होकर छत्रपाल ने अपने चचेरे भाई शुभम सिंगौर को सारी बात बताई और दोनों ने मिलकर सुनीता और उसके बेटे को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम

18 जून को छत्रपाल ने सुनीता और उसके बेटे को रायपुर से इलेक्ट्रिक स्कूटी में बिठाकर ग्राम खम्हरिया बुलाया। वहां पहले से मौजूद शुभम के साथ मिलकर दोनों ने खेत में गला दबाकर मां-बेटे की हत्या कर दी। शवों को अलग-अलग कुओं में फेंक दिया गया ताकि साक्ष्य न मिल सके।

मृतकों की पहचान

जांच में सामने आया कि रायपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मृतिका सुनीता चतुर्वेदी और उसके बेटे की गुमशुदगी रिपोर्ट क्रमांक 51/2025 पहले से दर्ज थी। शवों की शिनाख्त सुनीता के परिजनों द्वारा की गई।

गिरफ्तार आरोपी

छत्रपाल सिंगौर पिता अजेन्द्र सिंगौर, उम्र 26 वर्ष

शुभम कुमार सिंगौर पिता विरेन्द्र सिंगौर, उम्र 22 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *