दिसंबर 2025: बड़े पर्दे और ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का धमाका, साल का आखिरी महीना दर्शकों के लिए खास

नई दिल्ली: साल 2025 के खत्म होने में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं, और इस मौके पर फिल्म और ओटीटी इंडस्ट्री ने दर्शकों के लिए बड़े सरप्राइज तैयार किए हैं। दिसंबर माह में रिलीज़ होने वाली फिल्मों और वेब कंटेंट से मनोरंजन प्रेमियों को डबल या ट्रिपल डोज मिलेगा।

धुरंधर:
रणवीर सिंह की नई एक्शन फिल्म “धुरंधर” 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और इसमें अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे भी नजर आएंगे। आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म, रणवीर सिंह की दमदार एक्टिंग और धुआंधार एक्शन के लिए जानी जाएगी।

दुर्लभ प्रसाद की नई शादी:
माहिमा चौधरी और संजय मिश्रा अभिनीत यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी। कहानी एक युवा व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने विधुर पिता के लिए नई जीवनसंगिनी ढूंढ़ने की कोशिश करता है।

किस किस को प्यार करूं 2:
कपिल शर्मा की यह कॉमेडी फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में तीन अलग-अलग धर्मों की महिलाओं से शादी करने वाले एक व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है, जो चौथी शादी करने की तैयारी में है। मनजोत सिंह, आयशा खान, पारुल गुलाटी और त्रिधा चौधरी भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं।

इक्कीस:
1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित “इक्कीस” धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। यह कहानी सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की वीरता और देशभक्ति पर आधारित है। जयदीप अहलावत और अगस्त्य नंदा भी इस फिल्म में दिखेंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी।

मेरे रहो:
साई पल्लवी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म “मेरे रहो”, साल 2016 की थाई फिल्म वन डे का रीमेक है। इसमें आमिर खान के बेटे, जुनैद खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 12 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी और यह रोमांटिक कहानी निशा और रोहन की प्रेम यात्रा को दर्शाएगी।

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी:
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अभिनीत यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 25 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी। करण जौहर द्वारा निर्मित और समीर विधवांस द्वारा निर्देशित यह फिल्म त्योहारों के मौसम में दर्शकों को हंसी और गर्मजोशी का अनुभव कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *