भिलाई। दुर्ग जिले की मितानिनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा। मितानिनों का कहना है कि सरकार बनने के पूर्व भारतीय जनता पार्टी द्वारा मितानिनों के हित को लेकर अनेक बातें कही गई थी जो आज तक पूरी नहीं हो सकी है उनसे काम ज्यादा करा कर पैसा कम दिया जाता है।
अपनी मांगों को लेकर मितानीनो ने पूर्व में शासन प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी पूरी नहीं हो सकी है जिसकी वजह से उन्हें हड़ताल करने विवश होना पड़ रहा है|
मितानिनों ने कहा कि यदि उनकी मांगे अब पूरी नहीं की जाती तो उनके द्वारा प्रदर्शन का विस्तार किया जाएगा मंगलवार को हुए प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए मितानिने शामिल हुई।