
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) की टाउनशिप में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। जिले में अब तक 27 सस्पेक्टेड डेंगू केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 80% मामले सिर्फ बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र के हैं। सबसे अधिक 14 केस सेक्टर-1 में मिले हैं, जबकि इससे पहले सेक्टर-4 को डेंगू का हॉटस्पॉट माना जा रहा था।
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएसपी का पीएचडी और मलेरिया विभाग घर-घर जाकर सर्वे कर रहा है। हालांकि, दो साल पहले जिस तरह से कूलरों और जमा पानी में दवा डालने के लिए घर-घर दवाइयों की बोतलें वितरित की जाती थीं, वैसा अभियान इस बार नहीं चलाया जा रहा है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
सोमवार को दुर्ग की जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रशमी ग्लैड ने सर्वे टीम के साथ सेक्टर-1 का दौरा किया। उन्होंने घरों में जाकर कूलरों और पानी के जमाव वाले स्थानों में लार्वा की जांच की। प्रभावित क्षेत्रों में मरीजों का तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया है, जिससे उनकी स्थिति में सुधार हो सके।
एलाइजा टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही डॉक्टर मरीजों के उपचार पर ध्यान दे रहे हैं। मलेरिया विभाग की टीम भी लगातार फील्ड में जाकर लार्वा के नमूने एकत्र कर रही है। बीएसपी का जन स्वास्थ्य विभाग भी परिवारों के स्लाइड्स तैयार कर संक्रमण की निगरानी कर रहा है।
डेंगू से बचाव के लिए सेक्टर-1 के आसपास के मकानों में पर्चे बांटे जा रहे हैं, जिसमें बीमारी से संबंधित सावधानियों और उपायों की जानकारी दी गई है।