आशिकी पान मसाला पर DGGI की छापेमारी, 60 करोड़ की हेराफेरी उजागर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग को लेकर आशिकी पान मसाला समूह पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली से आई 9 सदस्यीय विशेष टीम ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव में कंपनी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा किया है।

60 करोड़ की टैक्स चोरी, फर्जी बिलिंग नेटवर्क बेनकाब

सूत्रों के मुताबिक, लगभग 60 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी और बोगस बिलिंग की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई।जांच में सामने आया है कि आशिकी पान मसाला ब्रांड बिना टैक्स चुकाए बड़े स्तर पर उत्पादन और वितरण कर रहा था, जिसमें फर्जी इनवॉइस और फर्जी फर्मों के नेटवर्क का उपयोग किया जा रहा था।

इन स्थानों पर हुई छापेमारी

  • राजनांदगांव: कंपनी की निर्माण इकाई और फ्रेंचाइजी नरेश मोटलानी के प्रतिष्ठान पर
  • रायपुर: प्रदेश डिस्ट्रीब्यूटर विश्वनाथ काबरा का ऑफिस और निवास
  • दुर्ग-भिलाई: अन्य व्यापारिक इकाइयों और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पर

DGGI टीम ने इन ठिकानों से दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क) और जीएसटी रिटर्न से संबंधित कागजात जब्त किए हैं।

अन्य राज्यों में भी फैल सकता है नेटवर्क

जांच में संकेत मिले हैं कि आशिकी पान मसाला का फर्जी बिलिंग नेटवर्क संभवतः अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है। इस कड़ी में अब राष्ट्रीय स्तर पर विस्तृत जांच की संभावना है।

सरकार को भारी नुकसान

बिना टैक्स चुकाए कारोबार करने की इस रणनीति से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। मामले की जांच DGGI की निगरानी में तेज़ी से आगे बढ़ रही है और अन्य जुड़े हुए प्रतिष्ठानों की सूची तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *