
दुर्ग| दुर्ग जिले के रसमड़ा स्थित पेट्रोल पंप में हुई बड़ी डीजल चोरी की घटना ने पुलिस और ट्रक मालिकों की चिंता बढ़ा दी है। 17 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे, तीन अज्ञात युवक एक सफेद रंग की कार में सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और लगभग आधे घंटे में करीब 1,200 लीटर डीजल चोरी कर फरार हो गए।
लाइव CCTV में कैद हुई वारदात
घटना अंजोरा चौकी थाना क्षेत्र की है, और इसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक ड्रम और पाइप की मदद से ट्रकों से डीजल निकाल रहे हैं।
ड्रमों में भरने के बाद आरोपी युवक अपनी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए।
ट्रक चालकों की गैरमौजूदगी में दिया वारदात को अंजाम
घटना के समय ट्रक ड्राइवर मौके पर मौजूद नहीं थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने एक के बाद एक कई ट्रकों से डीजल निकाला।
जब ट्रक चालकों को चोरी की जानकारी मिली, तो उन्होंने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कर रही जांच, आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
अंजोरा पुलिस चौकी द्वारा CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरी गई डीजल की अनुमानित कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।