जनता से सीधा संवाद, कलेक्टर ने सुनी हर फरियाद! त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

बिलासपुर। जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के कोने-कोने से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में तत्काल एक्शन लेने के निर्देश भी दिए। इस जनदर्शन में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपने व्यक्तिगत व सामुदायिक मुद्दों को लेकर आवेदन सौंपे।

सबसे पहले बोदरी तहसील के ग्राम पोड़ी से आए 74 वर्षीय वृद्ध रामसहाय दिवाकर ने बताया कि वह अब मजदूरी करने में असमर्थ हैं और ग्राम पंचायत में कई बार आवेदन देने के बावजूद उन्हें वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत बिल्हा के सीईओ को त्वरित जांच कर लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

सीपत तहसील के ग्राम जांजी निवासी गरिमा सिंह ने शिक्षा सहायता राशि की मांग की। उन्होंने बताया कि वह बीपीएड की पढ़ाई कर रही हैं, पिता लकवाग्रस्त हैं और मां मजदूरी करके घर चला रही हैं। इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि गरिमा को नियम के तहत जल्द सहायता उपलब्ध कराई जाए।

बिल्हा तहसील के पत्थरखान गांव के किसान मनोज पांडे ने खाद और दवा की अनुपलब्धता की शिकायत की। उन्होंने कहा कि बिटकुली सोसाइटी के अंतर्गत छह गांव आते हैं लेकिन उनके गांव को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी (DMO) को तत्काल स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।

सबसे गंभीर मामला मस्तूरी ग्राम पंचायत से सामने आया, जहां के निवासी मनहरण टंडन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि गबन होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके नाम पर स्वीकृत राशि को आवास मित्र ने निकाल लिया और मांगने पर भी लौटाने से इंकार कर रहा है। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन के दौरान कलेक्टर ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को सभी आवेदनों की शीघ्र जांच और समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *