गोवा में आयोजित छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में उद्योग हित के मुद्दों पर चर्चा

भिलाई  | सीमेंट परिवहन व्यवसाय की चुनौतियों के समाधान की रणनीति बनाने के उद्देश्य से  छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (CCTWA) के अध्यक्ष अंजय शुक्ल के नेतृत्व में 40 सदस्यों का दल गोवा से चार दिवसीय व्यवसाय परिचर्चा और भ्रमण यात्रा से भिलाई लौट  आये हैं ।

यात्रा के दौरान सभी सदस्यों ने व्यवसाय में आ रही समस्याओं पर अपने सुझाव दिए। सभी ने इन सुझावों को लागू करने और परिवहन क्षेत्र में एकता बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।

इस भ्रमण में CCTWA के संरक्षक अशोक जैन, सुधीर अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह (छोटू), प्रवक्ता अरुण तुलस्यान, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, संगठन मंत्री गणेश जैसवाल के साथ सदस्यगण मनोज गुप्ता, पंकज सिंह, लोकेश शर्मा, वैभव जग्गी, जसवंत सिंह, सनोज़ सिंह, राघवेंद्र साहू, निखिल अग्रवाल, पुरुषोत्तम भीटे, सत्य नारायण सिंह, आनंद आहूजा, सुखदेव सिंह सिद्धू, सुब्रत दे, हरनेक सिंह, सुमीत जैन, शिवशंकर पाढ़ी, मनदीप सिंह, हरनीत सिंह, इंद्रजीत सिंह सैनी और अन्य शामिल थे।

यात्रा में रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ और भिलाई ट्रक ट्रेलर मालिक संघ के सदस्य भी उपस्थित रहे। एसोसिएशन ने कहा कि इस यात्रा से व्यवसायिक समस्याओं के समाधान और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *