सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं की अव्यवस्था उजागर, कई कर्मचारियों पर कारण बताओ नोटिस

सरगुजा | सरगुजा संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने 4 सितंबर 2025 को सूरजपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पम्पापुर और धरमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थिति अव्यवस्थित पाई गई।

निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का अभाव, दवाइयों के रख-रखाव में लापरवाही, दवाइयों के डब्बों पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट का अंकन नहीं पाया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े पलेक्सी और बैनर भी पर्याप्त मात्रा में नहीं लगे थे।

पम्पापुर केन्द्र में कई अधिकारी और कर्मचारी बिना आवेदन के अवकाश पर पाए गए। आपातकालीन ड्यूटी रोस्टर भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा नहीं था। डॉ. अभिषेक सिंह, प्रज्वल सिंह, प्रीति जायसवाल, श्रीति ओझा, सत्यभामा शर्मा और प्रमिला सिंह सहित कई कर्मचारियों को अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

धरमपुर स्वास्थ्य केन्द्र में संस्थागत प्रसव की उपलब्धि लक्ष्य से कम पाई गई। लैब जांच कक्ष और आईपीडी वार्ड अव्यवस्थित पाए गए। स्टाफ नर्स मंगली भगत और सुषमा कच्छप, एएनएम सबाना खातुन और कर्मचारी दिलबरन राम पर भी लापरवाही के आरोप में नोटिस जारी किया गया।

संभागीय संयुक्त संचालक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर को निर्देशित किया है कि संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें और आगे किसी भी निरीक्षण में अनुपस्थिति पाए जाने पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *