बिहार से उठी विवादित आवाज़, CM साय बोले– ‘प्रधानमंत्री का अपमान, राष्ट्र का अपमान

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अपनी नाराज़गी जताते हुए लिखा कि, “यह पूरे भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट है। प्रधानमंत्री का अपमान 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान है।”

करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का अपमान: सीएम साय

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं है, बल्कि यह पूरे भारत की संस्कृति और परंपरा पर आघात है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है।

साधारण परिवार से निकलकर राष्ट्र सेवा में समर्पित

सीएम साय ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी एक साधारण परिवार से निकलकर, अपनी मां हीराबेन के संघर्षों और संस्कारों से गढ़े पुत्र हैं, जो आज पूरी निष्ठा से राष्ट्र सेवा में समर्पित हैं और विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं।

बिहार की जनता देगी जवाब

मुख्यमंत्री साय ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस तरह की ओछी और नकारात्मक राजनीति को नकारेगी और लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *