दुर्ग से रिपोर्टिंग: नाहीद शेख समीर :-
लोकतंत्र प्रहरी। जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व में दिए गए आवेदन के बाद मंगलवार को घेराव किया. और युवा कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है कि ड्राईविंग लाइसेंस बनाने के आड़़ में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा 1500 रुपये प्रति लाइसेंस आम जनता से वसूला जा रहा है।

अब तक करोड़ों रुपए की अवैध वसूली करने वाले अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज करवाने जिलाधीश को शिकायत की गई थी.किन्तु इस अवैध कार्य में संलिप्त अधिकारी के ऊपर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई. जिससे आक्रोशित होकर जिला युवा कांग्रेस ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी कर दी ।

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए दीपांकर साहू महासचिव ( जिला युवा कॉंग्रेस दुर्ग ग्रामीण) ने बताया क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जिला प्रभारी नरेंद्र वर्मा एवं जिला युवा कांग्रेस दुर्ग अध्यक्ष जयंत देशमुख के निर्देशानुसार जिला युवा कांग्रेस आज मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मालवीय नगर दुर्ग का घेराव कर तालेबंदी की. एवं भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है ।

इस मामले में जब क्षेत्रीय परिवहन के निरीक्षक वैभव शुक्ला से बात की गई तो उनका कहना है कि,ड्राईविंग लाइसेंस बनाने सहित अन्य प्रक्रिया पूरी तरह आनलाईन हो चुकी है.इसमें अवैध वसूली जैसी कोई बात नहीं है ।इधर, प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रही थी ।