डॉ. क्षिप्रा, डॉ. श्वेता, डॉ. नेहा और डॉ. स्वाति जैन हुई सम्मानित
लोकतंत्र प्रहरी /छत्तीसगढ़.दुर्ग तीन फिज़ियोथेरेपिस्ट्स ने राष्ट्रीय स्तर पर दुर्ग जिले का नाम रोशन किया है। नई दिल्ली में आयोजित तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में दुर्ग की डॉ. क्षिप्रा पाटणकर, डॉ. श्वेता देशलहरा और डॉ. नेहा बत्रा को सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उनकों यह सम्मान लोकसभा सदस्य बांसुरी स्वराज और लोकसभा सदस्य राजीव भारद्वाज ने दिया। यह पुरस्कार फिज़ियोथेरेपी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और समाज के लिए की गई सेवाओं के लिए दिया गया है। आपको बता दें,स्कूल, स्पोर्ट्स और सोसाइटी के लिए डॉ. क्षिप्रा, डॉ. श्वेता, डॉ. नेहा और डॉ. स्वाति जैन ने आई ए पी डब्लू सी दुर्ग जिला के तहत स्कूल, स्पोर्ट्स और सोसाइटी मॉडल पर कई स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाए इसके अलावा स्कूल विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और फिटनेस पर विशेष काम किया गया।
स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के लिए चोट प्रबंधन और पुनर्वास पर काम किया एवं समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और फिज़ियोथेरेपी के लाभ बताए। उनकी यह उपलब्धि दुर्ग जिले के लिए गर्व का विषय है। डॉक्टरों का यह योगदान फिज़ियोथेरेपी के क्षेत्र में मील का पत्थर माना जा रहा है। यह कार्य डॉ. संजीव झा, डॉ. रुचि वाशनी और डॉ. गरिमा तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया।