लोकतंत्र प्रहरी।छत्तीसगढ़।दुर्ग. सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक 19सितंबर शुक्रवार को होगी। इस लिहाज से वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने दुर्ग शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग स्थल के लिए एडवाइजरी जारी कर दिया है। इस दिन दुर्ग शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
भारी वाहनों, यात्री बसों और अन्य वाहनों के लिए रूट मैप जारी किया गया है।पुलिस ने बताया कि विभिन्न जिलों से आने वाले बसों के लिए निर्धारित स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि शहर के भीतर अनावश्यक जाम की स्थिति न बने और नागरिकों को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिला बालोद, अर्जुंदा, डोंगरगढ़, दल्लीराजहरा, धमतरी, राजनांदगांव एवं खैरागढ़ से आने वाली बसों के लिए रक्षित केन्द्र दुर्ग में पार्किंग व्यवस्था एवं बस नंबर के दौरान जीवन प्लाजा के सामने खड़ी होंगी।धमधा नाका, बायपास मार्ग से ग्रीन चौक की ओर आने वाले मार्ग से पहुँचने वाली रायपुर, राजनांदगांव, धमधा, कवर्धा एवं बेमेतरा की ओर से आने वाली बसों के लिए ग्रीन चौक (बायपास मार्ग) पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
इसी तरह पाटन की ओर से आने वाली बसें समृद्धि बाजार के सामने, हॉकी मैदान में पार्किंग होगी ।इस अवधि में भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए शहर की सीमाओं पर आवश्यक अवरोध एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर ई-रिक्शा एवं ऑटो की व्यवस्था की गई है।