दुर्ग गर्ल्स कॉलेज ने जीता मैच,हेमचंद यादव अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट स्पर्धा

दुर्ग/हेमचंद यादव विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कॉन्फ्लुएन्स महाविद्यालय, राजनांदगांव द्वारा किया गया था। जिसमे 8 टीमों ने हिस्सा लिया। कन्या महाविद्यालय का पहला मैच शासकीय महाविद्यालय कवर्धा के साथ हुआ, जिसमे कवर्धा महाविद्यालय मात्र 39 रन बना के ऑलआउट हो गई।

महाविद्यालय की रागीता लाकरा ने 6 विकेट लिया और मात्र 5 रन दिए वही मानस्वी निर्मलकर ने 3 विकेट लिया 10 रन देकर, चंचल यादव ने 1 विकेट लिया। वही महावियालय की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 3 ओवर में 39 रन बनाया। मानसी मौर्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 छक्के और 4 चौके की मदद से पूरे रन चना दिया। इस मैच मेंम ऑफ द मैच रंगीला लाकरा रही।

महाविद्यालय ने सेमीफाइनल में कमला देवी महाविद्यालय राजनांदगाव को हरा के फाइनल में जगह बनायी। कमला देवी महाविद्यालय राजनादगांव की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 11 ओवर में मात्र 31 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई, वही मानश्री मौर्या और मानसी सिंह ठाकुर ने 2 ओवर में लक्ष्य पूरा कर लिया। इस मैच में मैन आफ द मैच मनस्वी निर्मलकर को दिया गया। उन्होंने 4 विकेट लिया 2 रन देकर।

फाइनल मैच में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग को परास्त कर पिछले 15 साल के जीत का रिकार्ड बनाये रखा। विज्ञान महाविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। 15 ओवर में कन्या महाविद्यालय दुर्ग के 2 विकेट खोकर 162 रन चनाये। वहीं विज्ञान महाविद्यालय मात्र 50 रन पर ऑलआऊट हो गया। कन्या महाविद्यालय 100 रनों से विजेता रहा। महाविद्यालय की कप्तान मानसी मौर्या के शानदार बल्लेवाजी 3 छक्के एवं 6 चौके मारने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।

महाविद्यालय की टीम इस प्रकार थी मानश्री मौर्या, कप्तान, मानसी सिंह ठाकुर विकेट कीपर, प्रिया साव, मनस्वी निर्मलकर, रंजीता लाकरा, चंचल यादव, रिया सिंह, शिल्पा मिंज, चारिणी गौतम, गितेश्वरी, पूर्वा देवांगन, अंकिता एवं अंजनी। टीम मैनेजर डॉ० ऋतु दुबे एवं कोच विमल यादव रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० रंजना श्रीवास्तव, डॉ० मीनाक्षी अग्रवाल, क्रीडा समिति की संयोजिका डॉ० सुषमा यादव, गणेश राम नायक, दीपक ठाकुर ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *