दुर्ग। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में 21 मई 2025 की रात हुए एक गंभीर प्राणघातक हमले के मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य फरार आरोपी की सम्पत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया स्नेहा चौबे, निवासी कैम्प-18 रोड, पाण्डेय मोहल्ला, वैशाली नगर ने अपने पति प्रदीप चौबे पर हुए हमले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि रात करीब 10:30 बजे शुभम यादव ने उनके पति को फोन कर घर के सामने बुलाया और पैसे के लेन-देन को लेकर गाली-गलौच करते हुए, अपने साथियों दीपक नेपाली और रोशन सिंह उर्फ राजा के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। शुभम यादव ने जान से मारने की नीयत से प्रदीप चौबे का गला दबाया और सिर दीवार में पटकने लगा। बीच-बचाव करने आई प्रार्थिया को भी जान से मारने की धमकी दी गई।

इस मामले में पहले आरोपी शुभम यादव को 22 मई 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं, फरार चल रहे दो अन्य आरोपी — रोशन सिंह उर्फ राजा और रामप्यारे यादव — ने 23 जून 2025 को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं चौथा आरोपी दीपक नेपाली अब भी फरार है, जिसके खिलाफ चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।
गिरफ्तार आरोपी:
- रोशन सिंह उर्फ राजा, पिता संतोष सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी प्रेमनगर, कैम्प-1, पांच मंदिर के पास, थाना वैशाली नगर।
- रामप्यारे यादव, पिता सुखविलास यादव, उम्र 39 वर्ष, निवासी कैम्प-1, संग्राम चौक, मकान नंबर 392, थाना वैशाली नगर।
उक्त कार्रवाई में वैशाली नगर पुलिस टीम की तत्परता और मुस्तैदी की सराहना की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी दीपक नेपाली को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।